कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. जिसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को लगातार झटके मिल रहे हैं. टीएमसी के पूर्व नेता राजीव बनर्जी, बैशली डालमिया, प्रबीर घोषाल, रथिन चक्रवर्ती और रुद्रनिल घोष ने बीजेपी में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बीजेपी नेता दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय के साथ हावड़ा के डुमुरजला स्टेडियम में मंच साझा किया. इस दौरान राजीब बनर्जी ने कहा, हम पश्चिम बंगाल में डबल इंजन सरकार चाहते हैं. हम सोनार बांग्ला के लिए केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहते हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हावड़ा में भाजपा की रैली को संबोधित किया, गृह मंत्री ने कहा, ममता बनर्जी ने हर क्षेत्र में पश्चिम बंगाल को पीछे ले लिया है. राज्य के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस को बताया 'बैंड-बाजा' पार्टी, BJP की B टीम कहने पर ममता बनर्जी को भी घेरा.
गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम ममता बनर्जी को घेरा
Leaders of Trinamool Congress & other parties are joining Bharatiya Janata Party. Mamata di will find herself alone by the time election happens. She has done injustice to people of State:Union Home Min & BJP leader Amit Shah addresses party rally in Howrah via video conferencing pic.twitter.com/1fqsASHe3j
— ANI (@ANI) January 31, 2021
गृह मंत्री ने कहा, तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों के नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. चुनाव होने तक ममता दी खुद को अकेला पाएंगी. उन्होंने राज्य के लोगों के साथ अन्याय किया है.
इस दौरान बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, तृणमूल कांग्रेस अब एक पार्टी नहीं बल्कि एक निजी लिमिटेड कंपनी है. 28 फरवरी तक टीएमसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खाली कर दी जाएगी, किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. शुभेंदु अधिकारी ने कहा- बंगाल की जनता बदलाव मांग रही है.
केद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने TMC पर निशाना साधते हुए कहा, प्रदेश की जनता उस राजनीतिक दल का कभी समर्थन नहीं कर सकती जो अपनो को अपनो से लड़ाता है, केंद्र की सरकार से मात्र अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए बैर रखता है और जय श्रीराम के नारे को भी अपमानित करता है. उस दल में कोई राष्ट्रभक्त एक मिनट भी नहीं ठहर सकता.