AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस को बताया 'बैंड-बाजा' पार्टी, BJP की B टीम कहने पर ममता बनर्जी को भी घेरा
असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) को लेकर सियासी हलचल तेज है. चुनाव तारीख की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, लेकिन सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है. इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका देने वाले एआईएमआईएम भी पश्चिम बंगाल में अपनी किस्मत आजमाने का ऐलान कर चुकी है. असदुद्दीन ओवैसी के इस ऐलान के बाद कई राजनीतिक दल उनकी पार्टी को बीजेपी का सहयोगी करार दे रहे हैं. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अब इस पर करारा जवाब दिया है.

असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी की बी टीम कहे जाने पर कांग्रेस पार्टी पर पलटवार किया. इतना ही नहीं ओवैसी ने कांग्रेस को बैंड-बाजा पार्टी का नाम भी दे दिया. औवैसी ने कहा कि जबसे हमने बंगाल चुनाव लड़ने की घोषणा करने है बैंड-बाजा पार्टी, जिसे कभी कांग्रेस के रूप में जाना जाता था, ने कहना शुरू कर दिया कि हम बीजेपी की बी टीम हैं. ममता बनर्जी भी ऐसी बातें कहने लगीं. ओवेसी ने पूछा कि क्या मैं केवल एक ही हूं जिसके बारे में वे बात कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि मैं किसी और का नहीं बल्कि जनता का हूं. बिहार चुनाव के बाद उजागर हो गई ओवैसी की असलियत, बंगाल में नहीं होगा कोई असर: CM ममता बनर्जी.

बीजेपी की B टीम कहे जाने पर भड़के ओवैसी:

इससे पहले बीजेपी के साक्षी महाराज ने कहा कि ओवैसी ने बिहार में बीजेपी की मदद की और अब यूपी-बंगाल में भी ऐसा ही होगा.

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है. असदुद्दीन ओवैसी यूपी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के साथ मिलकर एक संयुक्त मोर्चा तैयार करने में जुटे हैं.