Chhattisgarh Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में 173 नगर निकायों के लिए मतदान शुरू, कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच डाले जा रहे हैं वोट, देखें VIDEO
Vote (img: tw)

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में  चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आज मंगलवार को 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों सहित 173 नगर निकायों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान को लेकर पोलिंग बूथ पर कड़े सुरक्षा के इंतेजाम किए गए हैं. मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर लाइनों में खड़े होकर वोट डाला रहे हैं.

173 नगर निकायों के लिए डाले जा रहे हैं वोट

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने सोमवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ''173 नगर निकायों में चुनाव और चार नगर निकायों के पांच वार्डों में उपचुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के जवाब मतदान से एक दिन पहले पोलिंग बूथ पहुंच चुके हैं. यह भी पढ़े: CG Nikay Chunav 2025: सीएम और पीएम के बाद अब मेयर बनेगा ‘चाय वाला’! रायगढ़ नगर निगम के लिए जीवर्धन चौहान को मिला टिकट (Watch Video)

छत्तीसगढ़ में 173 नगर निकायों के लिए मतदान शुरू

मतदान सुबह आठ बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा

मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। नगर निकायों के चुनाव और उपचुनाव में भाग ले रहे 10 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कुल 44,90,360 मतदाता करेंगे, जिनमें 22,08,625 पुरुष, 22,81,226 महिलाएं और 509 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाता शामिल हैं.

5,970 मतदान केंद्रों पर वोटिंग

अधिकारियों ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए कुल 5,970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1,531 संवेदनशील और 132 अति संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं। इसके अलावा, पांच वार्डों के उपचुनाव के लिए 22 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

चुनाव में BJP और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

नगर निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है, लेकिन बड़ी संख्या में निर्दलीय और बागी उम्मीदवार दोनों पार्टी के उम्मीदवारों के लिए बड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। बागी उम्मीदवार नगरीय निकाय चुनाव में समीकरण बदलने की क्षमता रखते हैं।

वोटों की गिनती 15 फरवरी को

10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों सहित 173 नगर निकायों पर मतदान के बाद वोटों की गिनती 15 फरवरी को होगी।