नई दिल्ली. भारत में कोरोना (Coronavirus Outbreak) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश के हर राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रहा है. इन दोनों जगहों पर मरीजों की तादात तेजी से बढ़ रही है.वैसे देश में कोरोना महामारी के कारण कई स्कूल और कॉलेज ऑनलाइन क्लासेस (Online Classes) के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहे हैं ताकि उनकी पढ़ाई नुकसान न हो. दूसरी तरफ कर्नाटक से खबर है कि सूबे की सत्ता पर काबिज येदियुरप्पा सरकार ने ऑनलाइन क्लास को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है.
बता दें कि कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में एलकेजी से कक्षा 7वीं तक की ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध लगाया दिया है. बीजेपी सरकार ने तुरंत इस फैसले को सूबे में लागू करने का आदेश दिया हुआ है. इससे पहले सरकार ने पांचवी तक के छात्रों के ऑनलाइन क्लास को लेकर बैन लगाया था. यह भी पढ़ें-Rajya Sabha Elections 2020: जानिए सीएम येदियुरप्पा पर कैसे भारी पड़े भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष?
ANI का ट्वीट-
Karnataka government extends ban on online classes till 7th standard. Earlier, it was decided to not allow online classes till 5th standard.
— ANI (@ANI) June 11, 2020
ज्ञात हो कि कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार 41 हो गई है. जिसमें कोविड-19 के 3 हजार 110 एक्टिव मामले हैं. जबकि 2 हजार 862 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर चले गए हैं. वहीं सूबे में कोरोना की चपेट में आने से 69 लोगों की मौत हुई है.