नई दिल्ली, 7 नवंबर: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शुक्रवार को कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों में भारत (India) को वैश्विक ऑटोमोबाइल विनिर्माण केंद्र बनाने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार इस उद्योग को समर्थन देने के लिए पहले से ही नीतियां बना रही है. फिक्की कर्नाटक स्टेट काउंसिल की ओर से वर्चुअल माध्यम से आयोजित 'इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कॉन्फ्रेंस 2020' को संबोधित किया.
गडकरी ने कहा कि, भविष्य बहुत उज्जवल है और भारत में दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) बाजार बनने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को पहले से ही बढ़ावा देने में लगी है.
गडकरी ने ऑटोमोबाइल उद्योग से इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत को कम करने की अपील की. ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़े और बिक्री बढ़ने पर उद्योग को भी लाभ होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि वाहनों की गुणवत्ता और रखरखाव भी बनाए रखा जाना चाहिए. गडकरी ने आशा व्यक्त की कि उच्च उत्पादन से ऑटोमोबाइल उद्योग बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम होगा.