Mamata Banerjee Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम ममता बनर्जी को दी जन्मदिन की बधाई, स्वस्थ जीवन की कामना की

नई दिल्ली, 5 जनवरी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी का आज जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. टीएमसी प्रमुख रविवार को 70 साल की हो गई हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को उनके जन्मदिन पर मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं."

कांग्रेस के प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पश्चिम बंगाल की सीएम को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "टीएमसी प्रमुख ममता दीदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं." यह भी पढ़ें : देश की खबरें | केंद्र के निर्देश के बाद मिजोरम-म्यामां सीमा पर लोगों की आवाजाही नियंत्रित की गई: अधिकारी

बता दें कि 5 जनवरी 1955 को कोलकाता में जन्मी ममता बनर्जी ने महज 15 साल की उम्र में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी. उन्होंने 1984 के लोकसभा चुनाव में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर लड़ा और जीतकर लोकसभा भी पहुंची थीं. इसके बाद साल 1991 में वे दोबारा चुनकर लोकसभा पहुंचीं और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री का पद भी मिला. वे 1991 से लेकर लगातार 2009 तक सांसद बनती रहीं. वहीं, बंगाल की वामपंथी सरकार के तीखे विरोधों पर भी वे लगातार सुर्खियों में रहीं. इस बीच 1997 में उन्होंने खुद को कांग्रेस से अलग किया और खुद की ही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी बना ली. साल 2011 में वे पश्चिम बंगाल में वाम सरकार को गिरा कर खुद मुख्यमंत्री बनने में सफल रहीं. ममता बनर्जी तब से अब तक हर बार जीत कर मुख्यमंत्री पद पर कायम हैं.