सिडनी, 5 जनवरी : ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनके क्रिकेट करियर के सबसे कठिन गेंदबाज हैं, जिनका सामना उन्होंने किया है. बुमराह ने इस सीरीज में 5 मैचों में 32 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने 13.06 की औसत और 28.37 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की. उन्होंने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड जीता, हालांकि भारत 3-1 से सीरीज हार गया.
ख्वाजा ने एबीसी स्पोर्ट से कहा, "मुझे बस बुमराह का सामना करना पड़ रहा था. अफसोस है कि वह चोटिल हो गए, लेकिन हमारे लिए यह राहत की बात थी. आज के विकेट पर उनका सामना करना बुरा सपना होता. जब हमने देखा कि वह मैदान पर नहीं हैं, तो हमें लगा कि अब हमारे पास मौका है. वह सबसे कठिन गेंदबाज हैं जिनका मैंने सामना किया है." उन्होंने युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास के साथ बल्लेबाजी का अनुभव भी साझा किया. उन्होंने कहा, "मैंने कभी किसी को इतना आत्मविश्वासी नहीं पाया. वह एक ऐसा इंसान है जो अपनी बात मुस्कान के साथ कहता है, और यह काफी आकर्षक लगता है." यह भी पढ़ें : IND vs AUS 5th Test 2025 Milestones: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने गंवाया 10,000 रन का ऐतिहासिक मौका, प्रसिद्ध कृष्णा ने किया यादगार कारनामा, डाले स्पेशल मोमेंट पर एक नजर
बुमराह के पीठ की समस्या के कारण तीसरे दिन गेंदबाजी नहीं करने पर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी राहत मिली. बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने प्रसारकों से बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि 15 लोग खुश थे कि बुमराह ने आज गेंदबाजी नहीं की. वह शानदार खिलाड़ी हैं और उनका प्रदर्शन अद्भुत था." हेड ने अपनी 34 रनों की नाबाद पारी और उस्मान ख्वाजा के साथ चौथे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी के बारे में कहा, "इस साझेदारी से मुझे भरोसा हो गया कि हम लक्ष्य तक आसानी से पहुंच जाएंगे."
उन्होंने आगे कहा, "मैं परिणामों की ज्यादा चिंता नहीं करता. बस अच्छा योगदान देना चाहता था. यह सीरीज काफी कठिन थी. पांच टेस्ट खेलना बड़ा मुश्किल भरा रहा. जो खिलाड़ी सभी पांच टेस्ट खेले, वे अब आराम का इंतजार कर रहे होंगे." ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर, जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन किया, ने कहा, "यह मैच अविस्मरणीय था. बेहतरीन भीड़ और शानदार माहौल. जब चार रन बाकी थे, तो मैं इसे खत्म करने का प्रयास करना चाहता था. पूरी सीरीज में जबरदस्त समर्थन मिला. यह एक शानदार अनुभव था."
वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एबीसी स्पोर्ट से कहा कि वह पीठ की चोट के कारण काफी थके हुए हैं और श्रीलंका दौरे की तैयारी के लिए छह दिन का ब्रेक लेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि वह 12 जनवरी से शुरू होने वाली महिला एशेज सीरीज में कमेंट्री करेंगे, जिसमें उनकी पत्नी एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगी. स्टार्क ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में यही होता है, हमें अपनी सीमा तक जाना पड़ता है. मैंने अपनी क्षमता से थोड़ा ज्यादा जोर लगा दिया."