Melanistic Leopard Viral Video: आमतौर पर सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगली जानवरों से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं, जो लोगों को रोमांचित कर देते हैं. बाघ, शेर और तेंदुआ जैसे जानवरों से जुड़े नजारे अक्सर लोगों को हैरान करते हैं, लेकिन कई बार दुर्लभ जानवरों को भी कैमरे में कैद कर लिया जाता है, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. इसी कड़ी में ओडिशा (Odisha) के नयागढ़ जंगल (Nayagarh Forest) से एक दुर्लभ मेलेनिस्टिक तेंदुए (Melanistic Leopard) का वीडियो सामने आया है, जिसमें काले रंग का यह तेंदुआ अपने शावक को लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. यह नजारा इतना अद्भुत है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एनआई ने अपने एक्स अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- नयागढ़, ओडिशा: ओडिशा के नयागढ़ जंगल में दुर्लभ मेलेनिस्टिक तेंदुआ शावक के साथ देखा गया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 140k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: पिंजरे में बंद तेंदुए पर पालतू जानवर की तरह प्यार लुटाने लगा शख्स, सिर पर फेर रहा था हाथ और फिर...
जंगल में शावक के साथ दिखा मेलेनिस्टिक तेंदुआ
#WATCH | Nayagarh, Odisha: Rare melanistic leopard spotted with cub in Odisha’s Nayagarh forest.
(Visuals Source: DFO) pic.twitter.com/HJKEOxU2BG
— ANI (@ANI) January 3, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में काले रंग का मेलेनिस्टिक तेंदुआ अपने शावक को मुंह से पकड़कर जाता हुआ नजर आ रहा है. दुर्लभ काले तेंदुए की फुटेज को शेयर करते हुए प्रभागीय वन अधिकारी ख्यामा सदांगी ने एएनआई से कहा कि हमारे वन प्रभाग में तेंदुओं की अच्छी संख्या है. संरक्षण अधिनियम के कारण मेलेनिस्टिक और अन्य तेंदुओं की संख्या बढ़ रही है.
गौरतलब है कि काले तेंदुए अफ्रीका और एशिया भर के कई तरह के वातावरण में रहते हैं. उनके शरीर पर काले रंग के कोट की उपस्थिति प्रकाश के कोण और जानवर के जीवन चरण जैसे कारकों से प्रभावित हो सकती है. कुछ मेलेनिस्टिक तेंदुए और जगुआर पूरी तरह से काले दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि उनके फर के बारीक विवरण विसरित प्रकाश से अस्पष्ट हो जाते हैं.