Viral Video: पिंजरे में बंद तेंदुए पर पालतू जानवर की तरह प्यार लुटाने लगा शख्स, सिर पर फेर रहा था हाथ और फिर...
तेंदुए पर प्यार लुटाता शख्स (Photo Credits: X)

Leopard Viral Video: कहा जाता है कि जंगल के खतरनाक शिकारी जानवरों से जितनी दूरी बनाकर रखें, उतना अच्छा है. अगर इंसान उनके सामने आ जाए तो शिकारी जानवर उन पर हमलावर हो जाते हैं, इसलिए लोग उनसे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं. हालांकि कई बार ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं, जिसमें लोग खतरनाक शिकारी जानवरों के साथ पालतू जानवरों की तरह बर्ताव करते हैं और ऐसा करके लोग अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें रेस्क्यू किए जाने के बाद तेंदुए (Leopard) को पिंजरे में बंद किया गया और शख्स उस पर प्यार बरसाने लगा. शख्स तेंदुए के सिर पर हाथ फेरते हुए उस पर प्यार लुटाता नजर आया.

इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- रेस्क्यू किए गए तेंदुए को सिर खुजलाना पसंद है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ये कैट प्रजाति ऐसी ही होती है चाहे बड़ी हो या छोटी. वहीं दूसरे ने लिखा है- यह कितना प्यारा वीडियो है. यह भी पढ़ें: मगरमच्छों के बीच अकेले घुसकर अपना शिकार छीनने लगा खूंखार तेंदुआ, फिर जो हुआ... देखें Viral Video

पिंजरे में बंद तेंदुए पर प्यार लुटाने लगा शख्स

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ पिंजरे में बंद है और आराम फरमा रहा है. वहां मौजूद एक शख्स तेंदुए के सिर पर ऐसे हाथ फेर रहा है, जैसे कि वो उसका पालतू जानवर है. यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि शख्स के ऐसा करने से तेंदुए को भी मजा आ रहा है और तेंदुए का रिएक्शन देखने लायक है. बताया जा रहा है कि इस तेंदुए को रेस्क्यू करने के बाद उसे पिंजरे में रखा गया था.