VIDEO: आगरा में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच चले लाठी और डंडे, जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
Credit-(X ,@newscapsule_)

आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा में सीतानगर मंडल अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने आएं युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष महिला मोर्चा और सीता नगर मंडल प्रभारी की मौजूदगी में दावेदारों और उनके समर्थकों ने आपस में जमकर मारपीट की. कई देर तक इनके बीच हंगामा होते रहा. इसके बाद दोनों तरफ के लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे और मामले दर्ज करवाएं गए.

जानकारी के मुताबिक़ शनिवार को नुनिहाई में शिव मंदिर में सीता नगर मंडल अध्यक्ष पद के दावेदारों के आवेदन की प्रक्रिया चल रही थी. इस दौरान ब्रज महिला मोर्चा की अध्यक्ष रंजना पावर और सीता नगर मंडल की प्रभारी भी मौजूद थी. इस दौरान ट्रांस यमुना कॉलोनी के भारतीय जनता युवा मोर्चा के पिंटू गुप्ता भी आएं हुए थे. आरोप है की मंदिर के मेन गेट पर कुछ लोगों ने टिपण्णी की. जिसके बाद ये विवाद हुआ. ये भी पढ़े:VIDEO: सड़क निर्माण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी के साथ दबंगों ने की जमकर मारपीट, आगरा जिले से वीडियो आया सामने

आगरा में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट 

इस दौरान विवाद काफी बढ़ गया और एक दूसरे को ये सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर पीटने लगे. इस दौरान सचिन भदौरिया पक्ष के गौरव शर्मा ने पिंटू गुप्ता और उनके समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह समर्थकों के साथ मंडल अध्यक्ष की दावेदारी का  आवेदन करने गए थे. वहां पर पिंटू गुप्ता ने बबलू यादव, हरजीत, ऋषि यादव, आशु पंडित, प्रवीन चौधरी सहित अन्य के साथ उन पर हमला बोल दिया. उन्हें और समर्थकों को कुल्हाड़ी, डंडों  से पीटा.

एत्माद्दौला के पुलिस निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया की चुनाव के दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. एक पक्ष से पिंटू गुप्ता घायल हैं, दूसरे पक्ष से गौरव शर्मा और दीपक घायल हैं. तीनों का मेडिकल कराया है. पिंटू गुप्ता की शिकायत पर 12 नामजद और 10 अज्ञात, जबकि गौरव शर्मा की शिकायत  पर 7 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @newscapsule_नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.