VIDEO: सड़क निर्माण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी के साथ दबंगों ने की जमकर मारपीट, आगरा जिले से वीडियो आया सामने
Credit- (X ,@himansh1102)

आगरा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में दबंगों की ओर से मारपीट के वीडियो आएं दिन सामने आते रहते है. ऐसा ही एक वीडियो आगरा जिले से सामने आया है. जिसमें एक ग्रामविकास अधिकारी से मारपीट की जा रही है. घटना थाना इरादतनगर क्षेत्र की बताई जा रही है. वीडियो में देख सकते है की अधिकारी पर एक शख्स थप्पड़ बरसा रहा है.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब पुलिस पर भी सवालियां निशान उठ रहे है. इस घटना के दौरान किसी ने अपने मोबाइल में  चुपके से इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया. इस घटना के बाद ग्रामविकास अधिकारियों ने भी प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की है. ये भी पढ़े:VIDEO: स्कूल में बवाल! आगरा में प्रिंसिपल और महिला टीचर के जमकर हुई मारपीट, हाथापाई का वीडियो वायरल

ग्रामविकास अधिकारी के साथ मारपीट 

जानकारी के मुताबिक़ सड़क निर्माण रोकने के दौरान ये विवाद हुआ हुआ और दबंगों ने अधिकारी की पिटाई कर दी. इस घटना के बाद आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा डालने और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है की घटना के बाद आरोपी फरार है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @himansh1102 नाम के हैंडल से शेयर किया गया.