PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों को अगले वित्त वर्ष में खुशखबरी मिल सकती है. वर्ष 2025 के बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि में बढ़ोत्तरी की घोषणा हो सकती है.किसानों के लिए ये अहम खबर है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि आने वाले साल में बढ़ सकती है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत फिलहाल 6000 रुपये मिलते हैं. इस रकम को बढ़ाकर 8000 रुपये तक किया जा सकता है.देश के किसानों की मांग है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि बढ़ाई जाए. इसलिए आने वाले समय में यह रकम बढ़ाई जा सकती है. ये भी पढ़े:PM Kisan 18th Installment: किसानों के लिए खुशखबरी: PM मोदी इस दिन खाते में ट्रांसफर करेंगे पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त
इसकी घोषणा 1 फरवरी 2025 को अंतरिम बजट में होने की संभावना है. 2025 का बजट मोदी सरकार का तीसरा बजट होगा. इस बजट में कई घोषणाएं होने की संभावना है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि पीएम किसान योजना को ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाना है. लेकिन उन्होंने निधि बढ़ाने की बात नहीं की थी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है की किसानों के लिए अगले साल के बजट में बड़ी घोषणा हो सकती है. फिलहाल सरकार किसानो को साल के 6 हजार रूपए दे रही है और आनेवाले साल से किसानों को 8 हजार रुपए मिल सकते है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18वीं किस्त दी गई. इसके बाद से किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे है. यह किस्त फरवरी 2025 में आ सकती है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाना है. जानकारों के मुताबिक महंगाई और खेती में बढ़ती लागत को देखते हुए इस योजना में राशि बढ़ाई जानी चाहिए. अगर सरकार इस योजना में राशि बढ़ाती है तो किसानों को काफी राहत मिलेगी.