Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि बिहार में विपक्षी महागठबंधन दलितों, महिलाओं और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों (ईबीसी) के उत्थान के लिए काम करेगा. पटना में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि बिहार के लोग हमेशा की तरह इस बार भी भारत को नयी दिशा दिखाएंगे. बिहार में इस साल बाद में विधानसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आने के बाद आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा के “नकली अवरोध” को ध्वस्त कर देगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित तेलंगाना में की गई जाति जनगणना के समान यह देश के विकास मॉडल को बदल देगी.
ये भी पढें: राहुल गांधी बिहार के बेगूसराय में कांग्रेस की पदयात्रा में शामिल हुए
संघ जाति जनगणना के खिलाफ: राहुल
उन्होंने आरोप लगाया कि समाज के कमजोर वर्गों के लोगों के साथ दूसरे दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘महागठबंधन दलितों, महिलाओं और ईबीसी के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. हम जाति जनगणना के जरिए देश का एक्स-रे करेंगे लेकिन भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जाति जनगणना के खिलाफ हैं.”
बेगूसराय में कांग्रेस की पदयात्रा
गांधी इससे पहले दिन में पटना पहुंचे और कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में भाग लेने के लिए बेगूसराय गए. इसके बाद वह सम्मेलन को संबोधित करने के लिए राज्य की राजधानी लौट आए.
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “चाहे चंपारण सत्याग्रह आंदोलन हो या सामाजिक न्याय की क्रांति, बिहार की धरती ने हमेशा अन्याय के खिलाफ ठोस कदम उठाए हैं...आइये हम एकजुट होकर संविधान पर हमलों के खिलाफ, भेदभाव के खिलाफ, आर्थिक, सामाजिक समानता और न्याय के लिए आवाज उठाएं.”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY