अरवल, बिहार: बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनावों का रंगमंच सज चूका है और अब नामांकन शुरू है और ऐसे में रोजाना ऐसे वीडियो सामने आ रहे है .जिसको देखकर लोग हैरान हो गए है. दो दिन पहले बीएसपी के एक उम्मीदवार हाथी पर बैठकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे. इस दौरान अब तेज प्रताप यादब की पार्टी से उम्मीदवार अरुण यादव सीधे भैंस पर बैठकर ही नामांकन दाखिल करने पहुंचे.अरवल (Arwal) जिले में जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी अरुण यादव भैंस पर बैठकर नामांकन दाखिल करने पहुंचेउनका यह देसी और हटके स्टाइल लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया, वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Bihar Election 2025: बिहार में अनोखा प्रदर्शन! BSP पार्टी के प्रत्याशी हाथी पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे, चैनपुर का VIDEO आया सामने
भैंस पर बैठकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे उम्मीदवार
तेज प्रताप यादव के समर्थक और RJD प्रत्याशी अरुण यादव ने अनोखे अंदाज़ में नामांकन दाखिल किया। वे कार या काफिले से नहीं, बल्कि भैंस पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे। उनका यह देसी अंदाज़ चुनावी माहौल में चर्चा का विषय बना हुआ है। अरुण यादव ने कहा कि वे जमीन से जुड़े नेता हैं और जनता का… pic.twitter.com/bjTI4MDAeI
— Nedrick News (@nedricknews) October 19, 2025
हाथी के बाद अब भैंस पर नामांकन
बता दें की तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने राजद से अलग होकर हाल ही में अपनी नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' बनाई है.उन्होंने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, जिनमें अरवल से अरुण यादव को टिकट दिया गया है. इस दौरान अरुण यादव भैंस पर बैठकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे.
नामांकन रैली में दिखाई दी काफी भीड़
नामांकन स्थल पर जब अरुण यादव भैंस पर सवार होकर पहुंचे, तो लोग उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े.समर्थकों ने नारेबाजी की, और पूरा माहौल बना दिया.भैंस पर बैठकर नामांकन दाखिल करने का वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है.













QuickLY