पश्चिम बंगाल: जियागंज में तिहरे हत्याकांड को लेकर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच छिड़ी जुबानी जंग, CBI जांच की मांग
तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के जियागंज में तिहरे हत्याकांड को लेकर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. बंगाल के मंत्री जहां भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं भाजपा ने रविवार को इस घटना की सीबीआई जांच की मांग दोहराई. मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज स्थित एक घर में मंगलवार को परिवार के तीन सदस्य- बंधुप्रकाश पाल, उसकी पत्नी ब्यूटी और उनके आठ साल के बेटे अगन मृत पाए गए थे. पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया है.

बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने कहा, "यह हत्या है. इस अपराध की गुत्थी सुलझानी होगी. लोग जानना चाहते हैं कि इन हत्याओं के पीछे कौन है. हम यही बात पुलिस से जानना चाहते हैं. भाषण सुनने में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है. हम केंद्रीय एजेंसी से इसकी जांच चाहते हैं."

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल: BJP नेता अर्जुन सिंह का सनसनीखेज इल्जाम, कहा- तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने मुझे मारने की योजना बनाई थी

इस बीच, तृणमूल नेता व मंत्री आशीष बनर्जी ब्यूटी पाल के पिता के घर पहुंचे और 'ऐसी दुखद घटना' पर घृणित राजनीति करने के लिए भाजपा की आलोचना की. उन्होंने कहा, "भाजपा इस हाल में पहुंच गई है कि वह अब श्मशान जाने की सोच रही होगी और पार्टी सदस्य बताने के लिए लाशों का इंतजार कर रही होगी."

वहीं, बंगाल भाजपा के महासचिव सायंतन बसु ने तृणमूल पर जियागंज से मूल निवासियों को भगाने के लिए 'बांग्लादेशी बदमाशों' से सांठगांठ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "प्रशासन ध्वस्त हो गया है. तृणमूल बांग्लादेश और पुलिस के साथ मिलकर जियागंज के मूल निवासियों को भगा रही है."

बसु ने कहा, "वे लोगों को भाजपा या आरएसएस में शामिल होने से रोकने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं." भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने दावा किया कि बंधुप्रकाश पाल पिछले कुछ महीनों से आरएसएस के साप्ताहिक कार्यक्रम 'मिलन' में भाग ले रहे थे. राज्य के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने अब तिहरे हत्याकांड की जांच शुरू की है.