बिहार (Bihar) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर एनडीए (NDA) में जारी खटपट के बीच उपमुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP) नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बड़ा बयान दिया है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'जैसे संसदीय चुनाव से पहले विरोधी दलों के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का विकल्प नहीं दे पाये, उसी तरह महागठबंधन (Mahagathbandhan) बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का विकल्प नहीं दे पाएगा और एनडीए विधानसभा चुनाव में संसदीय चुनाव की सफलता को शानदार आंकड़ों के साथ दोहरायेगा.'
सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'इस साल के संसदीय चुनाव में बिहार की 40 में से केवल एक सीट जीत पाने के बाद महागठबंधन कई सप्ताह तक सदमे में रहा. खुद को दिलासा देने के लिए इसने कुछ दिन ईवीएम को कोसा. राजद ने ईवीएम के खिलाफ आंदोलन करने की घोषणा भी की, जो हवा में रह गई.' यह भी पढ़ें- बिहार: सुशील मोदी कह तो रहे हैं लेकिन क्या बीजेपी नीतीश कुमार को अगले चुनाव में बनाएगी CM उम्मीदवार?
जैसे संसदीय चुनाव से पहले विरोधी दलों के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प नहीं दे पाये, उसी तरह महागठबंधन बिहार में नीतीश कुमार का विकल्प नहीं दे पाएगा और एनडीए विधानसभा चुनाव में संसदीय चुनाव की सफलता को शानदार आंकड़ों के साथ दोहरायेगा। pic.twitter.com/hsvwD9FEZI
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 16, 2019
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले बीजेपी के विधान परिषद सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने यह कहकर बिहार की सियासत में हलचल पैदा कर दी थी कि तीन कार्यकाल तक हम (भगवा दल) नीतीश कुमार के लिए खड़े रहे. अब समय आ गया है कि वह बदले में बीजेपी को एक मौका दें. इसके बाद सुशील मोदी नीतीश कुमार के समर्थन में खुलकर सामने आए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के कप्तान हैं और 2020 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में भी वही कप्तान बने रहेंगे. ऐसे भी जब कप्तान हर मैच में चौका और छक्का जड़ रहा हो और विरोधियों की पारी से हार हो रही हो तो किसी भी तरह के बदलाव का सवाल ही कहां उठता है?'