CWC की बैठक से बाहर निकलीं सोनिया गांधी, कहा- राहुल गांधी और मैं इसका हिस्सा नहीं हो सकते
सोनिया गांधी (Photo Credit-ANI)

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का विकल्प तलाशने के लिए दिल्ली में पार्टी की कार्यसमिति  (CWC) की अहम बैठक जारी है. इस बैठक में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी बैठक में शामिल हुए, लेकिन थोड़ी देर बाद वहां से यह कहते हुए निकल गए कि दोनों नए अध्यक्ष के नाम पर सहमति बनाने की प्रक्रिया में शामिल नहीं होना चाहते. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष के नाम पर सहमति बनाने की प्रक्रिया से खुद को दूर रखने का फैसला किया है.

सोनिया गांधी ने बाहर निकलते हुए कहा, 'हम (सोनिया और राहुल) सहमति बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे, इसलिए जा रहे हैं. सोनिया ने कहा है कि हमारा नाम कमेटी में डालना ठीक नहीं है. अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस विचार विमर्श का हिस्सा नहीं है. राहुल गांधी भी केरल जाने की बात कहकर बैठक से निकल गए.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- कश्मीर में आज हालात कंसंट्रेशन कैंप के समान हैं

कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर मुकुल वासनिक, सुशील कुमार शिंदे, मल्लिकार्जुन खड़गे, मीरा कुमार के नाम पर अटकले लगाईं जा रही हैं. CWC की इस बैठक को 7-8 ग्रुप में बांटकर किया जा रहा है. इन समूहों को क्षेत्रवार बांटा गया है.  इससे पहले कल सोनिया गांधी के घर पर एक बैठक हुई जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अलावा राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता भी मौजूद थे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद हार का जिमेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि नया अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा. उन्होंने पार्टी में उचित चुनाव प्रक्रिया के तहत नए अध्यक्ष के चयन पर जोर दिया था.