भारत (India) के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ने के पाकिस्तान (Pakistan) के फैसले पर लोकसभा में कांग्रेस (Congress) के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने गुरुवार को कहा कि मुझे पता था कि पाकिस्तान कुछ करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दा (Kashmir Issue) हमारा आंतरिक मामला है. हमारे देश को यह तय करने का अधिकार है कि राष्ट्र में किस कानून को पारित किया जाए. अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने लाल किले (Red Fort) से घोषणा की थी कि हम कश्मीरियों को गोलियों से नहीं बल्कि उन्हें गले लगाकर आगे बढ़ाएंगे. लेकिन आज कश्मीर में स्थिति एक यातना शिविर के समान है. कोई मोबाइल/इंटरनेट कनेक्शन नहीं, कोई अमरनाथ यात्रा नहीं, वहां क्या हो रहा है?
उल्लेखनीय है कि भारत ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त करते हुए राज्य को दो संघ शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था. इस पर प्रतिक्रिया के तौर पर पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों को कमतर करने का फैसला किया और फिर भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित कर दिया. यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370: गिरिराज सिंह ने कसा तंज, कहा- पाकिस्तान और कांग्रेस के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे, बालाकोट ना भूले पाक
Adhir Ranjan Chowdhary: PM had announced from Red Fort that we'll take Kashmiris forward not with bullets but by embracing them,but today situation in Kashmir is similar to that of a concentration camp. No mobile/internet connection, no Amarnath pilgrimage,what's happening there? https://t.co/j8qpaPHIHQ
— ANI (@ANI) August 8, 2019
इसके अलावा भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को तोड़ने और 'द्विपक्षीय संबंधों' की समीक्षा का भी फैसला लिया गया. साथ ही, पाकिस्तान ने अपने हवाईक्षेत्र के एक कॉरिडोर को बंद कर दिया है.