बुखार के कारण कांग्रेस की मेकेदातु 'पदयात्रा' से लौटे सिद्धारमैया, वीडियो आया सामने
कांग्रेस नेता सिद्धरमैया (Photo Credit : PTI)

बेंगलुरू, 9 जनवरी : कावेरी नदी (Kaveri River) पर मेकेदातु परियोजना (Mekedatu Project) के क्रियान्वयन की मांग को लेकर रामनगर जिले में ‘पदयात्रा’ में शामिल हुए कर्नाटक(Karnataka) विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया (Siddaramaiah)  बुखार (Fever) के कारण रविवार को दोपहर के भोजन के बाद शहर लौट आए. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. संसद में कोरोना विस्फोट, औचक परीक्षण में 400 कर्मचारी मिले COVID पॉजिटिव, अधिकांश में नहीं है संक्रमण के लक्षण

 

बेंगलुरू ग्रामीण क्षेत्र से पार्टी सांसद डी के सुरेश, पूर्व मंत्री आर वी देशपांडे और अन्य कांग्रेस नेताओं से बुखार के कारण कुछ समय आराम करने के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री की बातचीत और बाद में अपनी आधिकारिक कार से वापस लौटने का उनका वीडियो सामने आया है.

सिद्धरमैया के बुखार के बारे में एक सवाल के जवाब में, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने कहा, ‘‘हमें समझना चाहिए कि उनकी उम्र 74-75 साल के करीब है. उन्हें स्टेंट लगे हैं. हमने उन्हें आज ऊपर की ओर न चढ़ने की सलाह दी थी. जाहिर है उनके ऊपर चढ़ने से खिंचाव आया होगा.’’

यद्यपि कांग्रेस सूत्रों ने पुष्टि की है कि दोपहर के भोजन के बाद बुखार के कारण सिद्धरमैया बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं और उनके ठीक होने के बाद फिर से पदयात्रा में शामिल होने की संभावना है. हालांकि, बुखार की प्रकृति के बारे में उनके कार्यालय से अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है.

इस बीच, वृहद और मध्यम सिंचाई मंत्री गोविंद करजोल ने सिद्धरमैया के बुखार से पीड़ित होने को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘‘मैं चिंतित हूं कि पदयात्रा में शामिल हुए विपक्ष के नेता सिद्धरमैया को बुखार हो गया है. सिद्धरमैया (आप) कृपया आराम करें, आपका स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है.’’ सिद्धरमैया को बुखार के कारण पदयात्रा से दूर रखने की ओर इशारा करते हुए, सत्तारूढ़ भाजपा ने एक ट्वीट में कांग्रेस की आलोचना की और सवाल किया कि क्या उसकी पदयात्रा बेंगलुरु के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए है या शहर में कोविड फैलाने के लिए.

कांग्रेस ने राज्य सरकार के कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों और चेतावनियों के बावजूद आज सुबह मेकेदातु से बेंगलुरु तक अपनी 10-दिवसीय पदयात्रा शुरू की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)