नई दिल्ली: संसद (Parliament) के करीब 400 कर्मचारी औचक टेस्ट के दौरान कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव निकले. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में नए मामलों के अचानक बढ़ने के मद्देनजर 6-7 जनवरी को औचक परीक्षण किया गया था. अधिकांश कर्मचारियों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने कहा: "संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए संसद में आने वालों के और अधिक औचक टेस्ट किए जाएंगे." कोरोना वायरस: देश में पिछले 224 दिन में सर्वाधिक दैनिक मामले आए सामने
इससे पहले, राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी कर्मचारियों से कोविड -19 के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाने का अनुरोध किया था.
Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu has reviewed the situation & directed that necessary measures be taken to contain the spread of the virus among the Secretariat officials & staff ahead of the Budget session which is to begin towards the end of this month
— ANI (@ANI) January 9, 2022
शनिवार की शाम को, राष्ट्रीय राजधानी में 20,181 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक है और 5 मई, 2021 के बाद सबसे अधिक एकल-दिवसीय वृद्धि है, तब कोरोना मामले 20,960 तक पहुंच गए थे. नए मामलों ने शहर में संक्रमण की संख्या को 15,26,979 तक पहुंचा दिया है. सात और मौतें दर्ज होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,143 हो गई.