शिवपाल यादव ने साधा अखिलेश पर निशाना, बोले- ऐसे लोगों पर भरोसा कैसे करें, जो अपने पिता और चाचा को दे सकता है धोखा
शिवपाल सिंह यादव (Photo Credits: ANI)

इटावा: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में अपनी दावेदारी पेश करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PragatiSheel Samajwadi Party) (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बड़ा ऐलान किया है. इटावा में शिवपाल यादव ने कहा कि वह फिरोजाबाद लोकसभा सीट(Firozabad Lok Sabha Seat) से चुनाव लड़ेंगे. उनके इस ऐलान के बाद सपा-बसपा गठबंधन (SP-BSP Alliance) को तगड़ा झटका लगा है. इस दौरान उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पर जोरदार हमला बोला, इसके साथ ही उन्होंने अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि बताओ ऐसे लोगों पर कैसे विश्वास किया जा सकता है. जो अपने बाप और चाचा को भी धोखा दे. बताओ क्या नहीं किया मैनें? पढ़ाई से लेकर के क्या -क्या नहीं किया मैंने... नेताजी को कौन कहता था कि मुलायम यादव जी गुंडों के सरदार हैं, एसपी में सारे लोग गुंडे हैं?

इस मौके पर उन्होंने मायावती का नाम लिए बिना ही अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा, 'वो ही बहन जी है, ना नेताजी ने बहन जी बनाया, ना हमने बहन जी बनाया, तो अखिलेश की बुआ कहां से बन गईं? और बताओ बुआ का कोई भरोसा है कहां चली जाएं?'

हालांकि इससे पहले भी शिवपाल यादव सपा-बसपा गठबंधन पर तंज कस चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि सपा-बसपा का यह गठबंधन नहीं है, बल्कि यह एक ठगबंधन है. यह भी पढ़ें: यूपी: प्रियंका की सियासी एंट्री पर बोले अखिलेश यादव, कहा- राहुल गांधी ने सही फैसला लिया, हमें खुशी है

गौरतलब है कि शिवपाल ने फिरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जहां से उनके चचेरे भाई और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सांसद हैं. हालांकि शिवपाल के इस ऐलान के बाद रामगोपाल यादव ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को कहीं से भी लड़ने का अधिकार है और उनके लड़ने से मुझे कोई ऐतराज नहीं है.