यूपी: प्रियंका की सियासी एंट्री पर बोले अखिलेश यादव, कहा- राहुल गांधी ने सही फैसला लिया, हमें खुशी है
अखिलेश यादव व प्रियंका गांधी (Photo Credtis Twitter)

लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) से पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के सियासी इंट्री को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश सिंह (Akhilesh Yadav) का एक बयान आया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को पार्टी का महासचिव बना कर एक अच्छा फैसला लिया है. मै प्रियंका गांधी के सियासी इंट्री को लेकर उनका स्वागत करता हूं. बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को कांग्रेस पार्टी में महासचिव बनाकर उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान सौपी है. उन्हें ऐसा लग रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रियंका को राजनीति में उतारने से खास कर उत्तर प्रदेश में पार्टी को फायदा जरूर होगा.

शनिवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा कि 'युवाओं को मौका दिया जा रहा है, इससे समाजवादी पार्टी खुश है. मैं कांग्रेस पार्टी और उनके अध्यक्ष राहुल गांधी को इसके लिए बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने एक अच्छा फैसला लिया. वहीं मीडिया ने जब उनके कांग्रेस पार्टी से गठबंधन नहीं करने के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने मीडिया के उस सवाल को टाल गए. यह भी पढ़े: मिशन 2019: प्रियंका गांधी पर घमासान जारी, किसी ने बताया ‘वोट कटवा’ तो कोई बोला सुंदर और नौसिखिया

बता दें कि प्रियंका के इस सियासी इंट्री को जहां समावादी पार्टी राहुल गांधी का सही और एक अच्छा फैसला बता रही है. वहीं विरोधी पार्टी बीजेपी राहुल गांधी पर तंज कस रही है. उनका कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को इस बात का एहसास हो गया है कि वे एक बार फिर से चुनाव हार रहें है. इसलिए उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी को एक वैसाखी के रूप में पार्टी में उतारा है.