Akola: शिवसेना उद्धव गुट के नेता अंबादास दानवे का पीएम पर निशाना, कहा.. BHIM ऐप पर कही पर भी बाबासाहेब का उल्लेख नहीं है, ऐसा झूठ दलित भूलेंगे नहीं
Credit-(Twitter-X)

Akola: अकोला की प्रचार सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था की देश में मोबाइल से पैसों के लेनदेन के लिए शुरू किया गया BHIM यूपीआई डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाम पर रखा गया है. जिसपर अब उद्धव गुट के नेता अंबादास दानवे ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इसको झूठ बताया है. अंबादास दानवे ने अपने ट्विटर एक्स अकाउंट पर कहा है की BHIM यूपीआई की वेबसाइट पर कही पर भी बाबासाहेब का नाम नहीं है.

पीएम ने अपने भाषण के दौरान लोगों से पूछा,' आपको पता है इस डिजिटल यूपीआई का क्या नाम रखा है ? ये मोदी है , इस मोदी की डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पर श्रद्धा है. इसलिए इसको हमने BHIM ऐप नाम दिया है. ये भी पढ़े:Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र की रैली में पीएम मोदी ने लाल किताब को लेकर राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा, ‘फर्जीवाड़े में कांग्रेस ने तोड़े सभी रिकॉर्ड’ (Watch Video)

ताकि भविष्य में जब पूरा देश इस डिजिटल करेंसी, डिजिटल ट्रांजेक्शन या हर कोई BHIM UPI का इस्तेमाल करने लगे तो हर कोई बाबा साहेब आंबेडकर को याद करेगा. सभी को एहसास होगा कि ये काम नरेंद्र मोदी ने किया है.

इस पर शिवसेना गुट के नेता अंबादास दानवे ने BHIM वेबसाइट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा की अपने ट्विटर एक्स पर लिखा ,' इसमें डॉ,बाबासाहेब आंबेडकर का कही पर भी उल्लेख नहीं है. BHIM यूपीआई के नाम बाबासाहेब पर रखा है, ऐसा पीएम मोदी ने अकोला में कहा है. उन्होंने आगे लिखा मोदीजी, इसका फुल फॉर्म BHARAT INTERFACE FOR MONEY ये आपकी वेबसाइट पर दिया हुआ है. यहांपर बाबासाहेब का नाम कही नहीं है. हे झूठ बोलकर हमारे दलित भाई भूलेंगे नहीं. ये लीजिये सबूत.