नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर देश की राजधानी दिल्ली से कई हिंसक घटनाएं सामने आयी थी. जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हालात पर काबू पाया था. दिल्ली के सीलमपुर (Seelampur) में हिंसा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और तोड़फोड़ की थी. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक मतीन अहमद (Former Congress MLA Mateen Ahmedके खिलाफ मामला दर्ज किया है. एफआईआर दर्ज होने को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक ने मीडिया से बातचीत कर अपना पक्ष रखा.
पूर्व विधायक मतीन अहमद ने कहा कि कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए गृह मंत्रालय के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने इस मामले में मतीन अहमद सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. कांग्रेस के पूर्व विधायक पर दंगा भड़काने का आरोप लगा है. यह भी पढ़े-नागरिकता संशोधन कानून: सीलमपुर हिंसा में फेंके गए पेट्रोल-बम, हमलावर गिरफ्तार
एफआईआर दर्ज होने पर बोले पूर्व कांग्रेस विधायक मतीन अहमद- गृह मंत्रालय के निर्देश पर की गई ये कार्रवाई-
Ex-Congress MLA Mateen Ahmed who has been named in FIR in connection with Dec17 Seelampur anti-CAA violence:We were denied permission for bike rally.Police knows I don't speak instigating language.This has been done on direction of Home Ministry to cause damage to Congress #Delhi pic.twitter.com/S9DXl7OFkb
— ANI (@ANI) December 27, 2019
गौरतलब है कि नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सीलमपुर में अचानक हिंसा भड़क गयी थी. गुस्साई भीड़ ने सीलमपुर थाने के पुलिस बूथ और वहां रखी बाइक को आग के हवाले कर दिया था. साथ ही घटनास्थल से एक धमाके का वीडियो भी सामने आया था. वही इस दौरान पुलिस ने कई लोगों की गिरफ्तारी भी की थी.