समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को मिली जमानत, पुलिस हिरासत से रिहा हुए
अब्दुल्ला आजम खान (Photo Credits-ANI)

समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) को निजी मुचलके (Personal Bond) पर जमानत मिल गई और उन्हें रिहा कर दिया गया. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को बुधवार को हिरासत में लिया गया था. उन्हें रामपुर में मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय (Mohammad Ali Jauhar University) में जिला प्रशासन की छापेमारी की कार्रवाई में रुकावट डालने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. बता दें कि अब्दुल्ला आजम खान उत्तर प्रदेश के स्वार-टांडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

अब्दुल्ला आजम खान के हिरासत में लिए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी विधान परिषद सदस्यों की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजभवन के द्वार के बाहर नारेबाजी की थी. इससे पहले रामपुर के पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने बताया कि समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला को सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में हिरासत में लिया गया. यह भी पढ़ें- आजम खान के बाद उनके बेटे अब्दुल्ला की मुश्किलें बढ़ीं, पासपोर्ट मामले में FIR दर्ज

वहीं, पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने संवाददाताओं को बताया था कि जौहर विश्वविद्यालय में पुलिस की छापेमारी की कार्रवाई के वक्त समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला वहां मौजूद थे और उन्होंने बाधा पैदा करने की कोशिश की थी.

भाषा इनपुट