लखनऊ, 21 दिसंबर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की शुक्रवार को दूसरी सूची जारी की. पहली सूची के तरह यह सूची भी सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, सबका साथ-सबका विकास भावना को मजबूती देने वाली है. उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह (Sidharth Nath Singh) ने एक बयान में कहा कि भाजपा की 85 उम्मीदवारों की दूसरी सूची में पिछड़ा, दलित, महिला, सामान्य सभी वर्गों की पर्याप्त भागीदारी की छाप दिख रही है. UP Assembly Elections 2022: भाजपा को जीत दिलाने आज उतरेंगे बड़े धुरंधर, घर-घर जाएंगे अमित शाह-जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
उन्होंने कहा कि इसमें से लगभग 60 प्रतिशत अर्थात 49 टिकट ओबीसी और अनुसूचित समाज को दिया गए हैं. मिला. महिलाओं को भी टिकटों में प्राथमिकता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि दूसरी सूची में भाजपा ने 15 महिलाओं को टिकट दिया. सामान्य वर्ग के 36 उम्मीदवारों को दूसरी सूची में भाजपा में जगह दी. उन्होंने कहा कि सही अर्थों में भाजपा का सबका साथ,
सबका विकास का सिद्धांत नज़र आता है इस सूची में. यूपी के वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि पार्टी ने टिकट बंटवारे में विविधता का पूरा ख्याल रखा है. ये सभी उम्मीदवार जीत कर जब विधानसभा में आएंगे तो सभी वर्गों और समुदायों की उपस्थिति को बल मिलेगा.