UP Assembly Elections 2022: भाजपा को जीत दिलाने आज उतरेंगे बड़े धुरंधर, घर-घर जाएंगे अमित शाह-जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ (Photo: ANI)

लखनऊ, 22 जनवरी : उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान की शुरूआत 10 फरवरी से हो रही है. ऐसे में कोरोना के चलते बड़ी सभाओं, रैली में रोक है. ऐसे में पश्चिमी यूपी भाजपा के उम्मींदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ ही अन्य प्रचारक बैठक, संवाद व संपर्क कार्यक्रमों में शामिल होंगे. प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे. प्रदेष के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे. शाह कई संगठनात्मक बैठक करेंगे और विधानसभा चुनाव के तहत कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे. इसके साथ ही घर-घर सम्पर्क करके चुनाव प्रचार करेंगे.

उन्होंने बताया कि वह दोपहर में कैराना पहुचेंगे और चुनाव आयोग की गाइडलाईन का पालन करते हुए घर-घर सम्पर्क करके चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद शामली के होटल ओरचिड में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. फिर मेरठ के होटल गॉडविन में मेरठ के प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ चर्चा करेंगे. मनीष दीक्षित ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं. वह दोपहर 1.30 बजे जेबीएस रिसार्ट बाईपास रोड बिजनौर में बिजनौर, नगीना, मुजफ्फरनगर के विधानसभा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगें. इसके बाद 3.00 बजे गजरौला पहुंचेंगे और सांसद कंवर सिंह तंवर के गजरौला निवास पर अमरोहा, मुरादाबाद व मेरठ विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. यह भी पढ़ें : COVID-19: बिहार में संक्रमण दर में आ रही गिरावट, स्वस्थ होने की दर में वृद्धि

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अलीगढ़ और बुलंदशहर में घर-घर संपर्क करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ तथा बुलंदशहर में रहेगें. वह अलीगढ़ के रघुनाथ पैलेस जीटी रोड में घर-घर संपर्क करते हुए चुनाव प्रचार करेंगे. अलीगढ़ के प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद बुलंदशहर के निकुंज हॉल प्रदर्शनी मैदान में घर-घर संपर्क तथा प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ चर्चा करेंगे.

उन्होनंे बताया कि उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा आज आगरा प्रवास पर रहेगें. वह आगरा कैंट इसके बाद आगरा ग्रामीण में घर-घर सम्पर्क करते हुए चुनाव प्रचार करेगें तथा प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक करेंगे. प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहारनपुर में रहेगें. दोपहर 12.00 बजे देवबंद में घर-घर संपर्क तथा प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक करेगें. दोपहर 2.00 बजे रामपुर मनिहारन, सहारनपुर में घर-घर सम्पर्क तथा प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक करेगें. शाम 4.00 बजे सहारनपुर महानगर में घर-घर संपर्क तथा प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक करेंगे.