भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2020) का त्योहार देशभर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी (Rakhi) बांधती हैं और उसकी मंगल कामना करती हैं. रक्षा बंधन के इस खास मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी हैं.
राहुल गांधी ने रक्षा बंधन के मौके पर अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. यह तस्वीर भाई-बहन के प्यार को बखूबी दिखाती है. इस तस्वीर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गले मिलकर मिलते हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर में एक-दूसरे के प्रति दोनों का प्यार का झलक रहा है. इस तस्वीर के साथ राहुल गांधी ने देशवासियों को रक्षा बंधन की बधाई भी दी है. यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2020: देशभर में मनाया जा रहा राखी का त्योहार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने दी देशवासियों को रक्षा बंधन की बधाई.
आप भी देखें यह तस्वीर
Wishing every one a happy #RakshaBandhan.
आप सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/EJZWPSGO2J
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 3, 2020
भाई-बहन के प्यार के प्रतीक इस त्योहार को लेकर लोगों में हर बार कि तरह उत्साह दिख रहा है. हर भाई बहन के लिए यह त्योहार बेहद खास होता है और एक दूसरे के प्रति प्यार दर्शाने का सबसे अच्छा मौका होता है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) सहित तमाम बड़े नेताओं ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं.