Raksha Bandhan 2020: देशभर में मनाया जा रहा राखी का त्योहार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने दी देशवासियों को रक्षा बंधन की बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit: PTI/Getty)

नई दिल्ली: देशभर आज में भाई-बहन का त्योहार रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) मनाया जा रहा है. भाई-बहन के प्यार के प्रतीक इस त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहता है. हर भाई बहन के लिए यह त्योहार बेहद खास होता है और एक दूसरे के प्रति प्यार दर्शाने का सबसे अच्छा मौका होता है. रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी (Rakshi) बांधकर उसके मंगल की कामना करती हैं और बदले में भाई भी अपनी बहन की जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्वीट में लिखा, रक्षा बंधन की बधाई, राखी प्यार और विश्वास का पवित्र धागा है जो बहनों को भाइयों के साथ एक विशेष बंधन में जोड़ता है. आइए इस दिन, हम महिलाओं के सम्मान और उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता दोहराते हैं." यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2020 Wishes & HD Photos: रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर इन मनमोहक हिंदी GIF Greetings, Facebook Messages, WhatsApp Stickers, Images, Wallpapers को भेजकर अपने भाई-बहन से जताएं प्यार. 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट 

पीएम मोदी का ट्वीट 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी. पीएम ने ट्वीट किया, "रक्षा बंधन के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं."

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "रक्षाबंधन समाज में बंधुत्व की भावना का भी प्रतीक है. महामारी के इस दौर में परस्पर सहिष्णुता, संक्रमण से प्रभावित लोगों और उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति और सहायता, बंदी के कारण प्रभावित हुए श्रमिक भाइयों को हर संभव मदद ....यही इस रक्षाबंधन को सार्थक बनाएगी."

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का ट्वीट

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी देशवासियों को राखी के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी. गृह मंत्री ने ट्वीट किया, " समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं." रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी बधाई देते हुए ट्वीट किया, "रक्षाबंधन के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं."