राज्यसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे वैसे राजनीतिक गलियारों में सियासी गहमागहमी तेज होती जा रही है. एक तरफ जहां कांग्रेस ने पहले ही अपने विधायकों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया है. वहीं बीजेपी भी भी अपने विधायकों को एक होटल में एक साथ रखने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी ने सभी विधायकों को राजस्थान के किसी फाइव स्टार होटले में शिफ्ट कर सकती है. वहीं जैसे मामला मीडिया की सुर्खियों में आया तो बीजेपी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले विधायकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी. इसके लिए विधायकों को जयपुर के क्राउन प्लाजा होटल में शिफ्ट किया जाएगा. उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में उनके प्रदर्शन पर भी चर्चा होगी.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने इस दौरान यह भीने कहा कि उनके 26 ऐसे विधायक हैं जो पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. जिसके मद्देनजर उन्हें राज्य सभा चुनाव में मतदान के बारे में पूरी तकनीकी जानकारी दी जाएगी. राज्यसभा चुनाव को लेकर इस वक्त राजस्थान में आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर पहुंच चुका है. एक तरफ जहां पर कांग्रेस नेता और सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने विधायकों को 25 करोड़ के ऑफर का आरोप बीजेपी के सिर पर मढ़ा है. तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी भाजपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने सत्तारूढ़ दल पर आरोप लगाया है कि वह उसके विधायकों को लुभाने की कोशिश कर रही है. यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी का गुजरात की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला, मृत्यु दर का आंकड़ा साझा कर कहा- गुजरात मॉडल की खुली पोल.
ANI का ट्वीट:-
A two-day workshop to be conducted for MLAs ahead of voting for Rajya Sabha polls. For this, the MLAs will be shifted to Jaipur's Crown Plaza hotel. Discussions will also be held on their performance in their respective constituencies: BJP Rajasthan State President Satish Poonia pic.twitter.com/qvGU9HFm9X
— ANI (@ANI) June 16, 2020
रोचक होगा सियासी जंग
राजस्थान में 19 जून को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान होगा. एक तरफ जहां कांग्रेस ने दो उम्मीदवार के.सी. वेणुगोपाल और नीरज डांगी को मैदान में खड़े किए हैं. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने ने भी दो उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है. राज्यसभा के लिए बीजेपी ने राजेंद्र गहलोत और ओमकार सिंह लखावत को उतार कर चुनाव को रोचक बना दिया है.