राहुल गांधी का गुजरात की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला, मृत्यु दर का आंकड़ा साझा कर कहा- गुजरात मॉडल की खुली पोल
राहुल गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. जिसे लेकर केंद्र सरकार अब विपक्ष के निशाने पर है. विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं इस बार कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुजरात सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक आंकड़ा डाला है. जिसके मुताबिक गुजरात में कोरोना से होने वाली मौतों की मृत्यु दर सबसे अधिक है. उन्होंने लिखा है कि इसी के साथ गुजरात मॉडल (Gujarat Model) की पोल खुल गई है. राहुल गांधी ने UPA और सहयोगी राज्यों द्वारा किए जा रहे कामों को भी गुजरात से तुलना किया है. राहुल गांधी ने 7 राज्यों का नाम अपने ट्वीट में डाला है, जिसमें गुजरात का नाम सबसे उपर है.

राहुल गांधी ने ट्वीट में जो आंकड़ा डाला है, उसके मुताबिक कोविड-19 से मृत्यु दर इस प्रकार है. गुजरात 6.25 प्रतिशत, महाराष्ट्र 3.73 प्रतिशत, राजस्थान 2.32 प्रतिशत, पंजाब 2.17 प्रतिशत, पुड्डुचेरी 1.98 प्रतिशत, झारखंड 0.5 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ 0.35 परसेंट हैं. इससे पहले भी सोमवार को भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा था. राहुल ने अल्बर्ट आइंस्टीन के कथन का जिक्र करते हुए कहा कि यह लॉकडाउन साबित करता है कि "सिर्फ एक चीज अज्ञानता से ज्यादा खतरनाक होती है और वह अहंकार है.

गौरतलब हो कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 343091 हो गई है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो देश के भीतर COVID-19 के कुल एक्टिव केस की संख्या 153178 है. वहीं 180012 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कुल 10,667 कोरोना के मरीज पाए गए हैं. वहीं 380 लोगों की मौत हुई है. इन्हीं ताजा आंकड़ो के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 9900 हो गई है.