Rajya Sabha Election 2020: राज्यसभा के लिए चुने गए ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह-एचडी देवगौड़ा सहित 61 सदस्य आज 11 बजे लेंगे शपथ
ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और एचडी देवगौड़ा (Photo Credits-ANI/Facebook/PTI)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी ने अपना विकराल रूप लिया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या में रोजाना तेजी से इजाफा हो रहा है. इसी बीच राज्यसभा (Rajya Sabha Election 2020) के लिए चुने गए सदस्य आज सुबह 11 बजे शपथ लेंगे. कोरोना महामारी के चलते इस बार शपथ ग्रहण का कार्यक्रम राज्यसभा की बजाय राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू के चेंबर में होने जा रहा है.

बता दें कि बतौर राज्यसभा सांसद आज जो सदस्य शपथ लेंगे, उनमें पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल-सेक्‍युलर के प्रमुख एचडी देवगौड़, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गेऔर महाराष्ट्र से शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी के नामों का समावेश है. वैसे कुल मिलाकर 20 राज्यों से चुनकर आए 61 सदस्य शपथ लेने वाले हैं. इसके साथ ही जो भी सदस्य आज आ पाने में असमर्थ हैं उन्हें सत्र के दौरान सदन में शपथ दिलाने की तैयारी है. दरअसल कोविड-19 के कोहराम के चलते कुछ सदस्य दिल्ली आने में असमर्थ हैं. यह भी पढ़ें-Madhya Pradesh Rajya Sabha Election 2020: राज्यसभा चुनाव जीते दिग्विजय, गोहिल और वेणुगोपाल को बिहार कांग्रेस ने दी बधाई

वहीं कोरोना के चलते सदस्यों के शपथग्रहण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का विशेष ध्यान रखा जाने वाला है. यही कारण है कि इसे लेकर निर्वाचित सदस्यों को पहले से ही आदेश जारी कर अवगत कराया गया है कि जो भी सदस्य शपथ लेने आ रहा है वह अपने साथ सिर्फ एक सदस्य को ही ला सकता है.