कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का आज शुक्रवार को 50वां जन्मदिन है. कांग्रेस नेता ने लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) में शहीद हुए जवानों के सम्मान में इस बार अपना 50वां जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी की इच्छानुसार पार्टी आलाकमान ने सभी प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक इकाइयों को निर्देशित किया है कि 19 जून को कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के जन्मदिन पर कहीं भी केक नहीं काटें और ना ही नारेबाजी करें.
कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी गुरुवार को यह कहा गया कि राहुल गांधी के जन्मदिन को सेलिब्रेट नहीं किया जाएगा. हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर गरीबों व जरूरतमंदों को राशन और भोजन वितरित करने का काम जरूर करेंगे. यह भी पढ़ें- India-China Face-Off in Ladakh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक आज, सोनिया गांधी- शरद पवार सहित ये नेता होंगे शामिल.
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों के परिवारों को पत्र लिखा. इस पत्र में राहुल गांधी ने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है और उनकी हिम्मत को सलाम किया है. राहुल गांधी की तरफ से लिखा एक ऐसा ही पत्र मीडिया को प्राप्त हुआ है. ये पत्र राहुल ने तमिलनाडु के हवलदार थिरु के पलानी की पत्नी को लिखा है.
पत्र में राहुल गांधी ने लिखा, मुझे आपके पति थिरु के पलानी की दुःखद मृत्यु से बहुत गहरी पीड़ा हुई है. आज, पूरा देश उनके बलिदान के आगे नतमस्तक है. हम उनकी इस देशभक्ति और जज्बे को कभी नहीं भूलेंगे. हर एक भारतवासी शांति और आजादी से रह सके यह सुनिश्चित करते हुए उन्होंने देश के लिए अपनी जान दे दी. हम राष्ट्रीय नायक के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं, मैं इस त्रासदी को झेल पाने के लिए आपके साहस को सलाम करते हैं. इस मुश्किल समय में मेरे सद्भावना और दुआएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं.