बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार हूं' अभियान पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने (Rahul Gandhi) ने कहा कि सच को बदला नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि हर कोई यह कह रहा है कि ‘चौकीदार चोर है.' राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘श्री मोदी, आप प्रयास करते रह सकते हैं लेकिन सच्चाई को नहीं दबाया जा सकता.' इसके साथ ही राहुल गांधी ने लिखा है, 'हर भारतीय कह रहा है चौकीदार चोर है. बीजेपी के ‘मैं भी चौकीदार' हैशटैग का जवाब कांग्रेस ने ‘चौकीदार चोर है' हैशटैग से दिया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने (P. Chidambaram) ट्विटर पर कहा, ‘मैं भी चौकीदार क्यों कि मैंने जो चौकीदार नियुक्त किया था, वह लापता है.' उन्होंने मोदी के अच्छे दिनों के वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मुझे बताया गया है कि वह अच्छे दिन की तलाश में हैं.' यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के मंत्री महेश शर्मा के बिगड़े बोल, राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- अब तो पप्पू की पप्पी भी आ गई
You can keep trying Mr Modi, but the truth cannot be extinguished.
Every Indian is saying it. #ChowkidarChorHai
P.S: Do force Sushma ji to add “Chowkidar” to her handle. It’s looking very bad.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 17, 2019
Main bhi chowkidhar because the chowkidhar I had appointed is missing.
I am told he has gone looking for achhe din.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) March 17, 2019
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘पहले चोरी, फिर सीनाज़ोरी! पांच साल तक-युवाओं के रोज़गार की चोरी, किसान की फ़सल के दाम की चोरी, दलितों के अधिकार की चोरी, महिलाओं की हिस्सेदारी की चोरी, व्यापारी पर नोटबंदी/जीएसटी से कारोबार की चोरी. क्योंकि, एक ही चौकीदार चोर है.'
पहले चोरी, फिर सीनाज़ोरी!
पाँच साल तक-
युवाओं के रोज़गार की चोरी,
किसान की फ़सल के दाम की चोरी,
दलितों के अधिकार की चोरी,
महिलाओं की हिस्सेदारी की चोरी,
व्यापारी पर नोटबंदी/GST से कारोबार की चोरी,
क्योंकि-
एक ही चोकीदार चोर है।#ChowkidarChorHai pic.twitter.com/LZ4eDlV3No
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 17, 2019
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को बीजेपी के इस अभियान की शुरुआत की और अपने ट्विटर हैंडल पर ‘चौकीदार' शब्द जोड़ दिया. केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा (BJP) नेताओं ने भी अपने-अपने हैंडल में इस शब्द को जोड़ा.
इस मुहिम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार' शब्द जोड़ा. बीजेपी के इस मुहिम कि विभिन्न क्षेत्रों के लोग पीएम मोदी को समर्थन देते हुए ‘चौकीदार' शब्द को अपने नाम के आगे जोड़ रहे हैं. इन नेताओं में कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शामिल हैं.