Rahul Gandhi on Employment: राहुल गांधी का केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-देश युवाओं को नहीं दे पाएगा रोजगार; जो असहमत हैं 6-7 महीने कर लें इंतजार
राहुल गांधी और पीएम मोदी (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली, 20 अगस्त. देश में एक तरफ कोविड-19 (COVID-19) ने कहर बरपाया हुआ है तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हर मोर्चे पर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. कोरोना के बढ़ते केस हों या फिर रोजगार तक के मसले हों. राहुल कोई भी मौका मोदी सरकार को घेरने का नहीं छोड़ते हैं. कोरोना संकट काल में कई फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं. साथ ही बड़ी तादात में लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. देश में बढती बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर केंद्र से समय-समय पर राहुल गांधी सवाल पूछते रहते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि आने वाले समय में देश युवाओं को नौकरी (Employment) नहीं दे पाएगा.

राहुल गांधी ने कहा कि देश युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा. मीडिया ने मेरा मजाक बनाया जब मैंने देश को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना के चलते देश को काफी नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि आज मैं फिर कह रहा हूं कि देश नौकरी नहीं दे पाएगा. जो लोग इस बात से सहमत नहीं है 6-7 महीनों का इंतजार करें. यह भी पढ़ें-Facebook, WhatsApp Controlled by BJP And RSS: राहुल गांधी का बीजेपी और RSS पर हमला, कहा- फेसबुक-वॉट्सऐप पर बीजेपी और RSS का कब्जा, फैलाते हैं फेक न्यूज

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि भारत में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 28 लाख 36 हजार 926 हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 6 लाख 86 हजार 395 एक्टिव केस हैं. राहत की खबर यह है कि 20 लाख 96 हजार 665 लोग कोरोना वायरस से जंग जीत चुके हैं. जबकि कोरोना के शिकंजे में आने से 53 हजार 866 लोगों की मौत हुई है.