सिद्धू के इस्तीफे पर सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा- मुझे उनसे कोई समस्या नहीं, इस्तीफा पढ़कर करूंगा फैसला
सीएम अमरिंदर सिंह (Photo Credit- IANS)

कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को अपना इस्तीफा भेज चुके हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दिया है. इससे पहले उन्होंने 10 जून को तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था. सिद्धू ने राहुल को लिखे अपने इस्तीफे में लिखा था, 'मैं पंजाब मंत्रिमंडल के मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं.' पूरे मामले में अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रतिक्रया आई है. सिद्धू के इस्तीफे पर सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा, मैं पहले इस्तीफा पढ़ूंगा फिर फैसला करूंगा.

अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू से मुझे कोई समस्या नहीं है, अगर उन्हें मुझसे कोई समस्या है तो इसके बारे में वही बता सकते हैं. सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा मैंने वास्तव में कैबिनेट में फेरबदल के बाद उन्हें एक बहुत महत्वपूर्ण विभाग दिया था. मंत्रिमंडल छोड़ने का निर्णय उनका है. मुझे इस बारे में बताया गया है. मैं उनके इस्तीफे को अच्छे से पढूंगा फिर इस मामले में कोई फैसला लूंगा.

यह भी पढ़ें- पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्री पद से इस्तीफा, एक महीने पहले ही राहुल गांधी को लिखी थी चिट्ठी

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, "हमारे 17 मंत्री हैं, और मैंने 13 के विभाग बदले थे, जिनमें नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल थे. कैप्टन ने आगे कहा कि मैंने कभी सिद्धू जी की पत्नी का विरोध नहीं किया. बल्कि मैं पहला व्यक्ति था जिसने उनको बठिंडा से लड़ाने का प्रस्ताव दिया था. यह सिद्धू थे जिन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी बठिंडा से नहीं बल्कि चंडीगढ़ से चुनाव लड़ेगी. यह तय करने वाले सिद्धू कोई नहीं होते हैं. यह निर्णय पार्टी लेती है.