पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्री पद से इस्तीफा, एक महीने पहले ही राहुल गांधी को लिखी थी चिट्ठी
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Photo: IANS)

पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा है. उन्होंने ट्वीट कर रविवार को इसकी जानकारी दी. सिद्धू के मुताबिक, उन्होंने 10 जून को ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपना इस्तीफा भेज दिया था. सिद्धू ने कहा कि उन्होंने कई दिन तक राहुल गांधी की ओर से रिस्पॉन्स का इंतजार किया, लेकिन अब वो अपने इस्तीफे को मंजूर मान रहे हैं. सिद्धू ने इसके साथ ही कहा कि वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) को अपना इस्तीफा भेज देंगे.

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी. नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के साथ जारी विवाद लंबे समय से सुर्खियों में था. लोकसभा चुनावों के समय से ही दोनों नेताओं में मनमुटाव चल रहा है.

लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को अच्छी संख्या में सीटें न मिलने का ठीकरा अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर फोड़ा था और केंद्रीय आलाकमान से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के बाद 6 जून को हुई कैबिनेट की पहली ही बैठक में सिद्धू सहित कई मंत्रियों के विभाग बदल दिए थे. सिद्धू के पास पहले स्थानीय स्वशासन विभाग था, मगर अब उनके जिम्मे ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग था. सिद्धू ने नए विभाग का कार्यभार नहीं संभाला.