CAA के खिलाफ कैप्टन अमरिंदर सिंह का हल्लाबोल, कहा- पंजाब में किसी हाल में लागू नहीं होने देंगे नागरिकता कानून
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credit-PTI)

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Act 2019) को लेकर जारी बवाल के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) ने कहा, हमारी सरकार पंजाब में नागरिकता संशोधन किसी कीमत पर लागू नहीं होने देगी. सीएम अमरिंदर ने कहा, कांग्रेस नागरिकता कानून के खिलाफ ऐड़ी चोटी का जोर लगाएगी और इसे उखाड़ फेंकेंगी. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, देश के 16 राज्य इसके खिलाफ हैं और पंजाब भी उनके साथ है. हम नागरिकता कानून के खिलाफ है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान से छेड़छाड़ कर रही है, जिसे किसी कीमत पर सहन नही किया जाएगा. पंजाब सरकार किसी कीमत पर इसे प्रदेश में लागू नहीं करेगी.

इससे पहले अमरिंदर सिंह ने कहा था कि कोई भी कानून जो धार्मिक आधार पर देश के लोगों को विभाजित करता हो, वह अवैध एवं अनैतिक है और इसे बनाए रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. अमरिंदर सिंह ने कहा था नागरिकता संशोधन कानून भारत के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप पर सीधा प्रहार है और संसद के पास संविधान को बिगाड़ने और उसके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने वाले कानून को पारित करने का कोई अधिकार नहीं है.

यह भी पढ़ें- CAA के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी का विरोध जारी, कहा- बस वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवा लें, हम किसी को निकलने नहीं देंगे.

पंजाब में किसी हाल में लागू नहीं होने देंगे CAA-

अमरिंदर सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून को विवादित बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे जल्द से जल्द इसे वापस लेने की अपील भी की थी. बता दें कि नागरिकता कानून को लेकर देश के कई इलाकों बवाल जारी है. कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष नागरिकता कानून का विरोध कर रहा है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी कहा कि राज्य में किसी भी हालत में नागरिकता कानून लागू नहीं किया जाएगा.