CAA के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी का विरोध जारी, कहा- बस वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवा लें, हम किसी को निकलने नहीं देंगे
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Photo Credit- ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West BengaI) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) लगातार नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Act 2019) का विरोध कर रही हैं. सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को पुरुलिया (Purulia) में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने जनता से बीजेपी के खिलाफ साथ आने और पार्टी को अलग-थलग करने की अपील की. ममता बनर्जी ने जनता से यह भी अपील की कि वे वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लें.  पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सभी से निवेदन करना चाहूंगी कि बिना किसी गलती के वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा लें. केवल यह काम कर लीजिए. हम एक भी आदमी को निकलने नहीं देंगे, यह हमारा वादा है.

बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध कर रही हैं. ममता बनर्जी कई बार कह चुकी हैं कि CAA और NRC बंगाल में लागू नहीं होगा. सीएम ममता ने बंगाल में डिटेंशन सेंटर स्थापित करने को लेकर भी मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं लेकिन बीजेपी को बंगाल में डिटेंशन सेंटर बनने नहीं दूंगी.

यह भी पढ़ें- जब तक मैं जिंदा हूं, बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं होगा: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. 

ममता बनर्जी की अपील-

ममता बनर्जी ने कहा था, 'अफवाहों में मत आइए. बीजेपी कह रही है कि यहां डिटेंशन सेंटर स्थापित करेंगे. लेकिन यहां सत्ता में कौन है? मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं लेकिन मैं बीजेपी को बंगाल में डिटेंशन सेंटर नहीं लगाने दूंगी, कभी नहीं! भले ही मुझे इसके लिए मरना पड़े, मैं इसकी अनुमति नहीं दूंगी.' अभी हम यहां सत्ता में हैं और यह राज्य सरकार का डोमेन है. उन्होंने यह असम में किया क्योंकि उनकी वहां सत्ता है. बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा.