कोरोना वायरस का प्रकोप देश के हर राज्य में है. प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस वायरस की चपेट में आम से लेकर खास तक सभी आ रहे हैं. इसी कड़ी में पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) ने प्रोटोकॉल और अपने डॉक्टरों की सलाह के अनुसार 7 दिन के सेल्फ-क्वारंटाइन (Self-Quarantine) में जाने का फैसला किया है. दरअसल उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि विधानसभा में उनसे मिलने वाले 2 विधायकों को COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद उन्होंने खुद को 7 दिन के सेल्फ-क्वारंटाइन करने का फैसला किया है. पंजाब में तकरीबन 30 के करीब ऐसे विधायक हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पंजाब विधानसभा का एक दिवसीय सत्र 28 अगस्त को आयोजित होना था. जिसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष राणा के पी सिंह ने सत्र में भाग लेने के लिए मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के वास्ते संक्रमण नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य किया था. जिसके लिए कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.
ANI का ट्वीट:-
Punjab CM Captain Amarinder Singh has decided to go into 7-day self-quarantine, as per government protocol and the advice of his doctors, after two MLAs who met him in the Vidhan Sabha tested positive for #COVID19: Media Advisor to Punjab Chief Minister pic.twitter.com/MXMtr3Rh7n
— ANI (@ANI) August 28, 2020
बता दें कि पंजाब में कुल विधायकों की संख्या 117 है और प्रतिशत के हिसाब से देखें तो करीब 25 फीसदी विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. हलांकि इसमें से कई ऐसे विधायक भी हैं जो रिकवर हो चुके हैं. वहीं अगर राज्य में कोरोना के आंकड़ो पर नजर डालें तो राज्य स्वास्थ्य विभाग के अन अनुसार शुक्रवार को पंजाब में 1,555 नए COVID-19 मामले और 51 मौतें दर्ज की गई. जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 49,378 हो गई, जिसमें 33,008 रिकवरी और 1,307 मौतें शामिल हैं.