लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी का मिशन यूपी, आज लखनऊ में मैराथन मंथन
प्रियंका गांधी (Photo Credits: Twitter@INC)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई महासंग्राम में बदल चुकी है. बताना चाहते है कि चुनाव तारीखों का एलान होते ही गहमागहमी बढ़ गई है और राजनीतिक पार्टियां लगातार रैलियां, बैठकें, सम्मेलन और जनसभाएं कर रही हैं. इस चुनाव में बीजेपी (Bhartiya Janta Party) और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. तीसरा मोर्चा भले ही नहीं बना है लेकिन ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में तमाम छोटे दल ताल ठोक रहे हैं. इधर तमाम नेताओं के दलबदल का सिलसिला तेज हो गया है.

2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) प्रचार की मुहिम में उतर गई हैं. आज से वह यूपी (Uttar Pradesh)  के चार दिवसीय दौरे पर हैं, जहां मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ रोड शो और जनसभाएं करेंगी.

कांग्रेस की नजर पूर्वी यूपी की 40 सीटों पर है, जिसके मद्देनजर प्रियंका गांधी अपने इस दौरे पर क्षेत्र के बड़े-छोटे नेताओं के साथ बातचीत और मुलाकात करेंगी. प्रियंंका प्रयागराज (Prayagraj) से वाराणसी (Varanasi) तक बोट यात्रा के जरिए जाएंगी. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का दून दौरा, जनसभा को संबोधित कर शहीद जवानों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

जानकारी के अनुसार यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने बताया कि रविवार सुबह प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी, जहां पार्टी नेता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद प्रियंका गांधी पूरा दिन पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी. इनमें पूर्व विधायक व सांसद भी शामिल होंगे. उनसे भी फीडबैक लिया जाएगा.

सोमवार से चुनाव सफर का आगाज.

बता दें कि रविवार को लखनऊ (Lucknow)  में नेताओं से मैराथन मंथन के बाद प्रियंका गांधी सोमवार से 3 दिन के चुनावी सफर की शुरुआत करेंगी. इसके तहत वो गंगा के रास्ते प्रयागराज से वाराणसी तक जाएंगी. साथ ही भदोही और मिर्जापुर में मंदिर दर्शन के साथ मिर्जापुर में जनसभा और रोड शो भी करेंगी.