लोकसभा चुनाव 2019 (General Election 2019) का बिघुल बज चुका है. सभी राजनितिक पार्टियां एक्शन मोड़ में आ चुकी हैं. उत्तराखंड में पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार करने हेतु कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को देहरादून पहुचेंगे. राहुल गांधी के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. राहुल गांधी आज करीब साढ़े 12 बजे परेड ग्राउंड से जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नई दिल्ली से हवाई मार्ग से सुबह 11.45 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से परेड मैदान स्थित जनसभा में पहुंचेंगे. परेड ग्राउंड में दोपहर करीब 12.30 बजे से उनका संबोधन शुरू होगा. जनसभा खत्म होने के बाद राहुल गांधी कश्मीर में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट के नेहरू कालोनी स्थित आवास पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद राहुल शहीद मोहनलाल रतूड़ी और शहीद मेजर विभूति ढोंडियाल के परिजनों से मुलाकात करेंगे. शहीदों के परिजनों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली का रुख करेंगे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में छाया परिवारवाद, तनुज पुनिया और गौरव गोगोई को टिकट
राहुल गांधी के कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी दून में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही यातायात को लेकर रूट डायवर्ड किए हैं. यातायात सुचारू रूप से चले इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गई है. साथ ही रूट प्लान से लेकर पार्किंग तक का पर्याप्त बंदोबस्त किया गया है. पुलिस ने दून वासियों से अपील की है कि वे रूट प्लान देखकर घर से निकले.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची शुक्रवार देर रात जारी कर दी है. इससे पहले कांग्रेस उम्मीदवारों की जारी दूसरी सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए थे. इनमें से 16 नाम उत्तर प्रदेश और 5 महाराष्ट्र से हैं. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को मैदान में उतारा है. वहीं हाई प्रोफाइल मानी जाने वाली सुल्तानपुर सीट से संजय सिंह को मौका दिया गया है.