बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) द्वारा लोकसभा (Lok Sabha) में नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को देशभक्त बताए जाने वाले विवादित बयान के बहाने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, 'बिहार मे एनडीए (NDA) के कथित शीर्ष नेता मुख्यमंत्री नीतीश जी को साध्वी प्रज्ञा द्वारा गांधी जी के हत्यारे प्रथम आतंकवादी गोडसे को देशभक्त बताए जाने वाले बयान पर बिहार से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि इन्होंने बिना अपने मैनिफेस्टो के साध्वी व गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) जैसों को जिताने के लिए वोट मागे थे.'
तेजस्वी यादव ने इससे पहले बुधवार को अपने एक ट्वीट में लिखा था, 'निसंदेह नीतीश कुमार जी की कुख्यात अंतरात्मा आज तृप्त हो गयी होगी क्योंकि उनके पूजनीय परम सहयोगी राष्ट्रवादी दल की विख्यात सांसद ने वंदनीय बापू गांधी के हत्यारे देश के प्रथम आतंकवादी नाथूराम गोडसे को लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में खड़े होकर सच्चा देशभक्त कहा है.' यह भी पढ़ें- बिहार: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- सीएम आवास में शराब माफिया मटरगस्ती करते हैं.
बिहार मे NDA के कथित शीर्ष नेता मुख्यमंत्री नीतीश जी को साध्वी प्रज्ञा द्वारा गांधी जी के हत्यारे प्रथम आतंकवादी गोडसे को देशभक्त बताए जाने वाले बयान पर बिहार से माफ़ी माँगनी चाहिए क्योंकि इन्होंने बिना अपने मैनिफ़ेस्टो के साध्वी व गिरिराज सिंह जैसों को जिताने के लिए वोट माँगे थे https://t.co/GSHRXrdzrE
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 29, 2019
बता दें कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को माफी मांगी. प्रज्ञा ठाकुर ने विपक्षी दलों के बिना शर्त माफी मांगने पर जोर देने के बाद शुक्रवार को सदन में दोबारा बयान दिया और कहा कि उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा था लेकिन फिर भी किसी को ठेस पहुंचती हो तो वह क्षमा चाहती हैं.