बिहार (Bihar) के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'मैं कह रहा हूं नीतीश कुमार के आवास में शराब माफिया मटरगस्ती करते हैं. सीएम के अंग-संग रहने वाले लोग शराब (Liquor) पीते हैं. है बिहार पुलिस में कोई माई का लाल मुझे अरेस्ट करे? इन बेशर्म और भ्रष्ट जनादेश डकैतों से पूछे शराबबंदी से सीएम आवास (CM House) से कितने माफिया पैदा हुए हैं?'
दरअसल, एक आरजेडी नेता की गिरफ्तारी पर भड़के तेजस्वी यादव ने ये ट्वीट किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मधुबनी पुलिस के तकनीकी सेल के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार को आरजेडी नेता सचिन कुमार चौधरी को उनके घर से गिरफ्तार किया. सचिन चौधरी पर आरोप है कि इन्होंने फेसबुक पर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जारी एक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिसमें शराबबंदी कानून को धता बताया गया है. यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बताया बिहार की मीडिया का ब्यूरो चीफ, जानिए वजह.
तेजस्वी यादव का ट्वीट-
मैं कह रहा हूँ नीतीश कुमार के आवास में शराब माफ़िया मटरगस्ती करते है। CM के अंग-संग रहने वाले लोग शराब पीते है। है बिहार पुलिस में कोई माई का लाल मुझे Arrest करे? इन बेशर्म और भ्रष्ट जनादेश डकैतों से पूछे शराबबंदी से CM आवास से कितने माफ़िया पैदा हुए है?https://t.co/c0FLyoQ1Rb
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 30, 2019
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने कुछ दिनों पहले भी सीएम नीतीश कुमार पर इस तरह के सनसनीखेज आरोप लगाए थे. इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'मुख्यमंत्री शराब माफिया को अपने आवास बुलाकर मिलते हैं. इन्स्पेक्टर और पुलिसकर्मियों के कुख्यात हत्यारों को आवास बुलाकर मिलते हैं. 34 मासूम लड़कियों के साथ जनबलात्कार करने वाले के बेटे के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री उसके घर जश्न मनाने जाते है. नैतिकता का तकाजा जो है.'