पीएम मोदी ने मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा को स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit - Twitter)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को मणिपुर (Manipur), मेघालय (Meghalaya) और त्रिपुरा (Tripura) के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी. मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट्स में कहा, "मैं मेघालय के लोगों को उनके राज्य के स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं. मेघालय के लोगों ने देश के लिए अतुलनीय योगदान दिया है. मैं प्रदेश के लगातार तरक्की की कामना करता हूं."

मणिुपर की प्राकृतिक सुंदरता को रेखांकित करते हुए, मोदी ने कहा, "मणिपुर को नैसर्गिक सुदरंता और मेहनतकश नागरिकों से नवाजा गया है. मैं राज्य से मिले स्नेह को कभी नहीं भूल सकता. मैं मणिपुर के अपने भाईयों और बहनों को उनके राज्य के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देता हूं. राज्य प्रगति की नई ऊंचाईयों को छुए."

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड स्थापना दिवस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई

बीते एक वर्ष में त्रिपुरा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए, मोदी ने कहा, "त्रिपुरा के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई. एक वर्ष से भी कम समय में, राज्य ने सराहनीय प्रगति की है. राज्य अपनी वास्तविक क्षमता पहचान रहा है और लोगों की आकांक्षाओं को रिकॉर्ड गति के साथ पूरा किया जा रहा है. कामना करता हूं कि आने वाले वर्षो में यह भावना बढ़े."