नई दिल्ली: देवभूमि उत्तराखंड के गठन को 18 साल पूरे हो गए हैं और आज उत्तराखंड स्थापना दिवस का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरस मेला भी आयोजित किया जाएगा. उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर बधाई दी है. इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्विटर के जरिए उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की राज्य के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकृति, प्रगति और समृद्ध संस्कृति की अनमोल संगम-स्थली यह प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित करे. Greetings to the people of Uttarakhand on their Statehood Day. — Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2018
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह राज्य, आने वाले वर्षों में निरंतर समृद्ध और विकसित होता रहे.
उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह राज्य, आने वाले वर्षों में निरंतर समृद्ध और विकसित होता रहे — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 9, 2018
भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान 18 साल पहले 9 नवम्बर 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर देश के 27वें राज्य के रूप में उत्तरांचल की स्थापना हुई थी. बाद में इसे उत्तराखंड नाम दिया गया.