हरियाणा (Haryana) में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. हाल ही में देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने हरियाणा में चुनावी रैली को संबोधित किया था. वहीं अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को रोहतक में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि प्रदेश में भले ही चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है लेकिन वर्तमान सरकार ने अभी से ही पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए अपनी पूरी जान लगा दी है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार पर हरियाणा कांग्रेस प्रमुख अशोक तंवर ने कहा- मुझे गोली मार दीजिए
बता दें कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने 16 अगस्त को जींद में आस्था रैली कर प्रदेश में चुनावी बिगुल की शुरुआत की थी. राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों से गुजरते हुए यह यात्रा आखिरी पड़ाव रोहतक में आठ सितंबर को पहुंचेगी. जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सभा को संबोधित करते हुए इसका समापन करेंगे.