UP: पीएम मोदी ने कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन कर नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, गंगा किनारे कल होगा अंतिम संस्कार
पीएम मोदी ने कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि (Photo Credits: ANI)

Kalyan Singh Passes Away: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का शनिवार की शाम निधन हो गया. 89 साल की उम्र में शनिवार की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली. वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए आज सुबह से ही जन समूह उमड़ रहा था. विभिन्न दलों के तमाम नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी आज सुबह उनके निवास स्थान पर पहुंचे और पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री मोदी ने किये कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन, उन्हें दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए लखनऊ पहुंचे. प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े नौ बजे लखनऊ पहुंच ने के बाद सीधे दिवंगत नेता के माल एवेन्यू स्थित आवास पर गए जहां शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. यहां अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा गया है.

कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और अन्य दिग्गज नेता लखनऊ स्थिति आवास पर पहुंचे. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लखनऊ आने की जानकारी ट्वीट करके दी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबाले भी दिवंगत कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने लखनऊ पहुंच रहे हैं. इसके अलावा बाल कल्याण एवं महिला विकास मंत्री स्वाति सिंह भी उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पहुंची. मायावती ने यहां कल्याण के पौत्र से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

आज ही गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, भाजपा नेता विनय कटियार, जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पूर्व सीएम कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए आज लखनऊ आ सकते हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने की चर्चा है.

कल्याण सिंह के निधन पर प्रदेश सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. सोमवार को सार्वजनिक अवकाश का भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है. मतलब सोमवार को प्रदेश के सारे सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे. बीजेपी के जिला मुख्यालयों पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएंगी. सोमवार को बुलंदशहर के नरौरा में गंगा किनारे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया. वो बीते चार जुलाई से अस्पताल में भर्ती थे. डॉक्टरों ने बताया कि सेप्सिस और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनका निधन हुआ है.