रतलाम (मध्यप्रदेश). कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार (BJP Govt) पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में पांच सालों से सिर्फ प्रचार ही चल रहा है, काम नहीं हो रहा है. रतलाम लोकसभा सीट (Ratlam Lok Sabha Seat) से पार्टी प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के लिए चुनाव प्रचार करने यहां आई प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारे देश में 2014 से 2019 तक एक अजीब सा सिलसिला जारी है. पूरे पांच सालों से (मोदी सरकार में) सिर्फ प्रचार ही चल रहा है, काम नहीं हो रहा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी आप टीवी चलाएंगे या अखबार देखेंगे तो आपके सामने बड़े-बड़े प्रचार किये जाएंगे. आपको ऐसा लगेगा कि देश में पिछले पांच सालों से इतना काम हो गया कि 70 सालों से इतना काम नहीं हुआ. लेकिन जितना प्रचार आप देखते हैं, इश्तिहार आप देखते हैं, उसमें प्रधानमंत्रीजी की बड़ी-बड़ी तस्वीरें होती हैं। बड़े बड़े ऐलान होते हैं.’’ यह भी-प्रियंका गांधी ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना, कमलनाथ भी रहे मौजूद, देखें वीडियो
आज कांग्रेस महासचिव @priyankagandhi ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करके भगवान शिव से देश की समृद्धि और अमन-चैन की प्रार्थना की। pic.twitter.com/ni7kjSLb6I
— Congress (@INCIndia) May 13, 2019
दूसरी तरफ रतलाम में आयोजित प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की रैली में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री (PM) को लेकर विवादित टिप्पणी भी की. कमलनाथ ने कहा, ‘पांच साल का जवाब नहीं दे सकते, क्या बात करते हैं. देश की सुरक्षा की बात करेंगे... मोदी जी (PM Modi) जब आपने पैंट-पयजामा पहनना नहीं सीखा था तब पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी जी ने हमारे देश की फौज बनायी थी.’
प्रियंका ने कहा, ‘‘मोदी आपके बीच भाषण देने आते हैं। लेकिन अपने ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पांच सालों के अंदर उन्हें पांच मिनट का समय नहीं मिला कि वो एक भी गरीब के घर, एक भी किसान के घर जायें और उनसे यह पूछें कि उनका हाल-चाल क्या है?’’
(भाषा इनपुट के साथ)