उज्जैन. लोकसभा चुनाव 2019 अब अपने अंतिम दौर में है और सभी पार्टियों ने इसमें अधिकतम सीटें हासिल करने के लिए जोर लगाना शुरू कर दिया है. इसी के चलते कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) आज मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंची. यहां उन्होंने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किये. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने महाकालेश्वर मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक किया.
इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) मौजूद रहे. अब खबर आ रही है कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सीधा रतलाम पहुंचेंगी और वहां जनसभा को संबोधित करेंगी. इससे पहले उज्जैन (Ujjain) पहुंचने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी समेत तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) की अगवानी की.
#WATCH Priyanka Gandhi Vadra & Chief Minister of Madhya Pradesh Kamal Nath offer prayers at Mahakaleshwar temple in Ujjain. pic.twitter.com/iqTGLP8cWf
— ANI (@ANI) May 13, 2019
Madhya Pradesh: Priyanka Gandhi Vadra offers prayers at Mahakaleshwar temple in Ujjain, Chief Minister Kamal Nath also present. pic.twitter.com/wBiKwSQrrr
— ANI (@ANI) May 13, 2019
बता दें कि रतलाम के बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) इंदौर जाएंगी. इंदौर में शाम को 4 से लेकर 6 बजे तक प्रियंका रोड शो करेंगी. इन सभी सीटों पर 19 मई को सातवें और अंतिम चरण में वोटिंग होनी है.